अगर आप जलपरियो पर विश्वास करते है या फिर नहीं करते है तो भी आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े क्युकी इस पोस्ट में इन सभी चीजो का पर्दा फास करने वाला हु. |
इन तस्वीरों का सच जानीये |
क्या ये जलपरी असली है या नकली जानीये सच क्या है |
जलपरी ये नाम तो आप जानते है और जलपरी क्या होती हिये भी आप जानते है. जलपरियो के उपर बहुत सारे cartoons, फिल्मे बनी है जो आपने और मैंने बचपन में बहुत बार देखि है. लेकिन दोस्तों ये सब फिल्मे में तो ठीक है लेकिन क्या आपने रियल लाइफ में जलपरियो को देखा है? नहीं न? क्या आप जलपरियो पर विश्वास करते है? आप कहेंगे नहीं पर दोस्तों दुनिया में ऐसे बहुत सारे बच्चे और बडे लोग है जो जलपरियो पर विश्वास करते है और उनका मानना है की जलपरी आज भी है, एक गहरे समंदर में वो अपना बसेरा बनती है, हलाकि इस बात का अभी तक कोई सबुत (प्रूफ) नहीं मिला लेकिन फिर भी लोग विश्वास करते है. Internet पर ऐसे बहुत सारी तस्वीरे शेयर होती रहती है जिससे लोगो को यकीं हो जाता है की जलपरिया सच में होती है. मैंने whatsapp, फेसबुक, जैसे सोशल साइट्स पर ऐसे बहुत सी तस्वीरे देखि है जिनपर यकीं करना मुस्किल है. लेकिन दोस्तों वो सभी तस्वीरे फेक होती है कोई चालक वेक्ती photoshop से फोटो एडिट करके सोशल नेटवर्किंग साईट पर शेयर कर लेते है और लोग उस तस्विर को सच मानते हुये शेयर कर लेते है.लेकिन दोस्तों आज इस टॉपिक का में पडदा फास करने वाला हूँ चलो जानते है.Read Also:-क्या जलपरिया होती है? जानीये सच क्या है.
जरा इस तस्वीर को देखिये दरिये मत ये केवल तस्वीर है, लेकिन इस तस्वीर को देखकर कोई शक नहीं ये झूटी है क्युकी इस तस्वीर पर यकीं करना मुस्किल है. दोस्तों ये तस्वीर इंटरनेट पर हवा की तरह virel हो रही है ये सच या या झूट इसका फेसला करना मुशिकिल है इस तस्वीर को देखकर जो लोग जलपरी को नहीं मानते थे वो लोग भी इसपर यकीं करने लगे है. लेकिन दोस्तों सच क्या है में आपको अभी बताता हु. दोस्तों इस image का सच क्या है ये में अभी आपको बताता हु. ये जो image आप देख रहे है इए image को juan cabana नाम के वेक्ती ने बनाया है इसे आप एक प्रकारकी मूर्ति भी कहा सकते है इस मूर्ति को इस तरह बनाया गया की ये सच में रियल जलपरी लगे, लेकिन दोस्तों में एक बात clear कर दू की juan cabana का ये उद्देश नहीं था की लोगो में अफवाह फैले वो इस मूर्ति को किसी प्रोजेक्ट के लिए बने थी. लेकिन किसी आदमी ने चुपके से इस मूर्ति की फोटो खिची और सोशल नेटवर्किंग साईट पर शेयर की और लोग ये मानने लगे की ये सच में जलपरी है. दोस्तों में ये नहीं कह रहा हु की जलपरी नहीं होती है, जलपरी होती है लेकिन कहानियो में, फिल्मो में. अगर आपको कही जलपरी दिखे तो उसकी फोटो किचकर मुझे मेल करे :pRead Also:-ईश्वर का अस्तित्व - God Is Exist अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और फेसबुक, ट्विटर, whatsapp पर भी शेयर करे. और में हर रोज आपके लिए असी ही इंट्रेस्टिंग आर्टिकल लेके आऊंगा..
x
x
0 Comments