sleep paralysis के बारे में पूरा details जाने
Sleep Paralysis क्या है?

Sleep paralysis ये नाम सुनने में जितना अजीब लगता है उतना real life में भी अजीब है. sleep paralysis क्या है ये आप तो जानते ही होंगे जो लोग जानते नहीं या जो लोग sleep paralysis से परेशान है उनके लिए ये पोस्ट काफी फायदेमंद साबित होगी. जिन लोगो को sleep paralysis का सामना हुआ है आप उनसे पूछे की ये sleep paralysis क्या  है और  इससे क्या होता हैउनका एक ही जवाब आएगा की ये बहुत डरावना अनुभव है. तो चलिए हुम आपको बता देते है की ये sleep paralysis क्या है. sleep paralysis क्या है इसके साथ साथ में आपको ये भी बतानेवाला हु की sleep paralysis से कैसे बचा जा सकता हैतो इसके लिए ये post पूरा पढे.


sleep paralyisis क्या है?

sleep paralysis क्या हैऔर इससे क्या होता हैये सब जानकारी में आपको इस पोस्ट में बतानेवाला हु.
 sleep paralysis ये एक आम समस्या है इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुचता लेकिन इसका अनुभव डरावना होता है मैंने भी इसका अनुभव किया है. sleep paralysis एक 3D सपने की तरह होता है3D सपने की तरह मतलब की जब आपकी आंख खुल जाती है तब भी आपको वो सारी चीजे दिखाई देती है जो की आपको सपनो में दिखाई देती है. sleep paralysis आपके कुछ देर के लिये body parts काम नहीं करतेआपके आखों के अलावा पूरा शरीर काम नहीं करताआपको कमरे में एक अनजान वेक्ती दिखाई देता है और उसके साथ साथ डरावनी आवाजे भी सुनाई देती हैजब मेरे साथ ये हुआ था तो मुझे एक छोटे से बच्चे की रोने की आवाजे सुनाई दे रही थी. एसा लगता है की हमारे सीने पर कोई बेठा हैएसा लगभग 30 second आपके साथ होता है या भी जादा से जादा 1 minute तक उसके बाद सबकुछ ठीक हो जाता है.
 आपको जादा टेंशन लेने की जरुरत नहीं है ये एक आप समस्या है जो हर किसी के साथ होती है. बहार के देशो में तो इसका अनुभव करने के लिए लोग पैसे भी देते है, sleep paralysis बाहर के देशोंमें काफी प्रचलित है वहा के लोग इसका अनुभव करने के लिए एक स्पेशल तकनीक का इस्तमाल करते है जो हमे नहीं पता. उनके room में एक CCTV Camera लगा होता है जिसकी मदत से वहा के लोग उस आदमी पर नजर रखते है जो की sleep paralysis का अनुभव ले रहा हैअगर आपको आपको डर लगता है तो येसा कुछ मत कीजियेगा.
ये थी sleep paralysis की जानकारीऔर अब में आपको इससे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में बताता हु.



sleep Paralysis कैसे बचे

 तरीका: 1 दीन भर की काम के टेंसन की वजह से ये समस्या होती हैइसके लिए जब आप सोने जाओगे तो दिन भर के काम के टेंसन को भुलाकर अच्छी सी नींद सोने की कोशिस करोगे. सोते time मन में ऐसे नकारत्मक खयाल मत लाय क्युकी इसकी वजह से आपके नकारत्मक खयाल एक डरावने सपने में परवर्तित हो जायेंगे और इसकी वजह से आपको sleep paralysis भी हो सकता है. तो दोस्तों सोते वक्त अपना मान हल्काकर कर सोए.
 तरीका: 2 सोने का तरीका बदले यानि की सोते समय आपका सर दक्षिण दिशा या पूर्व दिशा की तरफ ही सोयक्युकी इसका एक चुम्बकीय प्रभाव भी है यब आप उत्तर या पश्चिम दिशा की तरफ आपना सर रखकर सोवोगे तो आपके शरीर में नकारत्मक प्रभाव पडता है और इसकी वजह से आपको बुरे सपने या sleep paralysis जैसी समस्या होती है.
 तरीका: 3 तकिए के नीचे कोई भी लोहे की चीज रखकर सोए क्युकी ऐसा करने पर आपर चुम्बकीय प्रभाव नहीं होगा.
 तरीका: 4 रात को सोते समय और सुबह ध्यान लगाने की कोशिस करे इसके वजह आपका मान एकाग्र हो जाएगा और आपके मान से बुरे खयाल आना बंद हो जायेंगे.
 तरीका: 5 रात को सोने से पहले किसी भी अच्छे तेल से या देशी घी से हर रोज मालिश करेइसकी वजह आपका दिमाख शांत रहेगा.
तरीका: 6 आलस को छोड़ दे क्युकी कहा जाता है की आलस इंसान का सबसे बडा क्षत्रु हैआप कुछ काम करे शारीरिक श्रम करे क्युकी इसकी वजह आपको रातको अच्छी नींद आएगी. और उसके साथ साथ हर सुबह योगा या फिर व्यायाम करे.
तरीका: 7 रातको सोते समय अपनी आँखों को बंद करकर अपना पूरा ध्यान अपनी सासों पर रखे या फिर Om का जाप करेइससे आपको अच्छी नींद आएगी.
 तो दोस्तों ये थे 7 तरीके जो आपको बहुत काम आने वाली है में भी इनका उपयोग करता हु. शुरू इ मुझे कठनाई हुई लेकिन अब नहीं अब मुझे अच्छी सी नींद आती है.
आप भी इन सभी tips का उपयोग करे आपको कभी भी sleep paralysis की समस्या नहीं होंगी.


उम्मीद है की आपको ये post पसंद आई होंगी अगर आपको ये post सच में अच्छी लगी तो आपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे करे क्युकी उनको भी पता चले. आप इस post को whatsapp, facebook, twiiter पर भी शेयर कर सकते है.
दोस्तों इस साईट को subscribe करना न भूले क्युकी में आपके लिए ऐसे ही intreresting और रहस्यमय जानकारी update करता रहूंगा.
जब आप इस site को subscribe कर लोगे तो आपको अपने mobile या computer मेरे न्यू post का message मिलते रहेंगे और आप उस message पर click करके मेरे लेटेस्ट post पढ पाएंगे.